BPSC TRE 2.0 Result 2023:-दोस्तों वर्ग 9 to 10 निचे दिए गए निम्न 8 विषयो का रिजल्ट 24 /12 /2023 को जारी कर दिया गया है। अभियार्थी अपना रिजल्ट एवं कट ऑफ़ BPSC के official website bpsc.bih.nic.inपर जाकर देख सकते है तथा डाउनलोड कर सकते है। साथ में किस जिला में उनकी पोस्टिंग होगी वो भी देख सकते है। Maithili (Class 9-10)Persian (Class 9-10)Physical Education (Class 9-10) Dance (Class 9-10) Bangla (Class 9-10) Science (Class 9-10) Urdu (Class 9-10) English (Class 9-10)
BPSC TRE 2.0 Result 2023 Declarer Check result – Click Here
इससे पहले बीएससी अध्यापक नियुक्ति परीक्षा में अब तक 18602 अभ्यर्थियों सफल घोषित हुए हैं छठी से आठवीं के चार व नवी से दसवीं के पांच विषयों का परीक्षाफल जारी कर दिया गया है। बिहार लोक सेवा आयोग की दूसरी चरण की लिखित परीक्षा में कुल 18602 और अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं। इनमें से 10834 सफल अभ्यर्थी मिडिल स्कूलों में छठी से आठवीं कक्षा के शिक्षक बनेंगे। बाकी 7768 सफल अभ्यर्थी हाई स्कूल में नवी एवं दसवीं कक्षा के अध्यापक के पद पर नियुक्त होंगे।
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा शनिवार दिनांक 23 /12 /2023 को छठी से आठवीं के चार विषयों एवं नवी से दसवीं के पांच विषयों के अध्यापक परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं। अभी तक छठी से आठवीं के चार विषयों की परीक्षा फल घोषित हुए हैं उनमें उर्दू हिंदी अंग्रेजी व संस्कृत विषय शामिल है।
नवी और दसवीं के जिन पांच विषयों के अध्यापक परीक्षा के नतीजे घोषित किया गया है उनमें हिंदी ललित कला संगीत संस्कृति व अरबी विषय शामिल है। 10 दिसंबर 2023 को आयोजित कक्षा 6 से 8 के हिंदी विषय के लिए 3451 उर्दू के लिए 1551 और अंग्रेजी विषय के लिए 4238 तथा संस्कृत के लिए 1634 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं। दूसरी ओर 8 दिसंबर को माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षा में हिंदी विषय के लिए 4653 अरबी के लिए 106 संस्कृत विषय के लिए 1672 संगीत के लिए 1061 तथा ललित कला के लिए 276 अभ्यर्थी पास किए हैं।
BPSC TRE 2.0 Result 2023 18 माह डीएलएड कोर्स वाले अभियार्थी को बाहर किया गया :- दोस्तों आगे मैं आप लोग को बताते चलूं की मध्य विद्यालय के लिए शुक्रवार को जारी विज्ञान एवं गणित के नतीजे को संशोधित कर दिया गया है। इसमें NIOS आईओएस से 18 मा का डीएलएड कोर्स करने वाले कुछ सफल अभ्यर्थी भी शामिल थे जिन्हें संशोधित परीक्षा के नतीजे ( परिणाम) से बाहर कर दिया गया है। सभी परिणाम आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड है माध्यमिक विद्यालय अरबी में अभ्यर्थियों की संख्या बहुत कम होने के कारण सामान्य में ही सभी श्रेणी केअभियार्थी सफल घोषित किए गए हैं।
BPSC TRE 2.0 Result 2023 सामाजिक विज्ञान का रिजल्ट जल्द:- बीएससी अध्यापक नियुक्ति परीक्षा में सामाजिक विज्ञान के परिणाम का इंतजार भी जल्द खत्म होने वाला है जो अभ्यर्थी सामाजिक विज्ञान चुने थे वह परिणाम के इंतजार में है तो मैं आप लोग को बताते चलूं की सामाजिक विज्ञान का परिणाम कभी भी किसी समय ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किया जा सकता है। इस बार सामाजिक विज्ञान में कट ऑफ हाई रहने की संभावना है। उम्मीद है परुष GEN केटेगरी अभियार्थी का कट ऑफ 82 -86 तक जायेगा वही महिला OBC अभियार्थी का cut ऑफ़ 70 से 76 के बिच रहने की संभावना है।
BPSC TRE 2.0 Result 2023 सफल अभियार्थी का काउंसलिंग शुरू
दोस्तों शिक्षक नियुक्ति प्रथम चरण पूरक परीक्षा में जो भी अभ्यर्थी सफल हुए हैं उनका काउंसलिंग 25 दिसंबर अर्थात याद से शुरू हो रही है। विश्वसनीय सूत्रों एवं सोशल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार BPSC द्वारा नियुक्त प्रथम चरण पूरक परीक्षा में जो भी अभ्यर्थी सफल हुए हैं उनकी काउंसलिंग 25 दिसंबर से शुरू हो रही है पटना में काउंसलिंग की प्रक्रिया शहीद राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय माध्यमिक विद्यालय गर्दनीबाग में होंगे। पहले दिन में काउंसलिंग की बात की जाए तो कक्षा 1 से 5 माध्यमिक कक्षा 9 से 10 और उच्च माध्यमिक कक्षा 11वीं व 12वीं की नवनियुक्त शिक्षकों की काउंसलिंग होनी है।
दिनांक 26 दिसंबर 2020 दिन मंगलवार से द्वितीय चरण की अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के आधार पर अनुशंसित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग शुरू होगी। 26 दिसंबर दिन मंगलवार से लगातार द्वितीय चरण की अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के आधार पर छठी से आठवीं कक्षा के सभी विषयों के अध्यापक पद के लिए अनुशंसित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग शुरू होगी वही 27 दिसंबर से लगातार द्वितीय चरण की अध्यापक नियुक्ति की परीक्षा के आधार पर नौवीं दसवीं कक्षा के सभी विषयों के अध्यापक पद के लिए अनुशंसित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग शुरू होगी।
BPSC TRE 2.0 Result 2023 सफल अभियार्थी का काउंसलिंग कागजात क्या लगेगा
बिहार लोक सेवा आयोग अध्यापक नियुक्ति 2023 के अंतर्गत जो भी अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं उन्हें काउंसलिंग के लिए निम्नलिखित कागजात को लेकर जाना है। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी मूल प्रवेश पत्र और स्वभिप्रमाणित छाया प्रति मूल आधार प्रमाण पत्र और उसकी स्वभिप्रमाणित छाया प्रति।
सभी शैक्षणिक और प्रशासनिक की मूल और बीएससी की वेबसाइट पर अपलोड प्रमाण पत्रों की डाउनलोड भर्ती जिसमें आयोग का वाटर मार्क परिलक्षित हो। सीटेट बीटेक और स्टेट उत्तीर्ण प्रमाण पत्र और आयोग की वेबसाइट पर अपलोड प्रमाण पत्र की डाउनलोड प्रति लेकर जाना है साथ में आप अपना आधार कार्ड पैन कार्ड जाति प्रमाण पत्र भी लेकर जाना है।
सारांश:- दोस्तों बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 में क्लास छठी से दसवीं तक के जिन विषयों का रिजल्ट जारी किया गया है उसके बारे में इस पोस्ट में जानकारी दी गई है साथ में रिजल्ट कैसे देख सकते हैं और कहां से उसका लिंक भी प्रोवाइड कराया गया है। सभी सफल अभ्यर्थी अपना रिजल्ट चेक कर ले और काउंसलिंग की तैयारी के लिए जरूरी कागजात जो कि ऊपर बताया गया है इकट्ठा कर लें और समय पर जहां कंसोलिंग हो रहा है वहां पहुंचे।
NIOS Deled BPSC Official Notice 2023