SSC GD Recruitment Apply Online 2023:- नमस्कार दोस्तों अगर आप SSC GD New Vacancy 2023 का इंतज़ार बेसब्री से कर रहे है तो आपलोग के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी निकलकर आ रही है। इस बार बम्पर बहाली 84866 पदों आ रही है। इस पोस्ट में SSC GD Recruitment Apply Online 2023 in Hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे तो आपलोग इस पोस्ट को शुरू से लास्ट तक जरूर पढ़े। SSC GD New Vacancy 2023-24
दोस्तों कर्मचारी चयन आयोग में ( एसएससी जीडी ) में 84866 पदों पर जो बहाली आने वाली है इसकी खबर राजस्थान के एक पत्रिका में जो 21 नवंबर 2023 को प्रकाशित की गई है यह खबर में साफ-साफ बताया गया है कि एसएससी जीडी में 84866 पदों बंपर बहाली आ रही है और किस में कितना सीट है परीक्षा कब ली जाएगी सारी डिटेल जानकारी दी गई है। बहाली तो आ रही है ये कन्फर्म है पर सीटों के बारे में थोड़ा कन्फूजन 84866 पदों बंपर बहाली आ भी सकती है या फिर सीटों की संख्या कम हो सकती है। जब एसएससी के ऑफिसियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन आएगा तभी सीटों के बारे पता चलेगा।
SSC GD Recruitment Apply Online 2023-24
उस अख़बार के अनुसार एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 नवंबर से शुरू होगा और 28 दिसंबर 2023 तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा आवेदन शुल्क योग्यता क्या निर्धारित की गई है इसकी सारी जानकारी नीचे दी गई है। जो भी इच्छुक महिला एवं पुरुष विद्यार्थी है सभी लोग अपना डॉक्यूमेंट तैयार रखें अगर 24 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होती है तो आप लोग ऑफिशल नोटिफिकेशन को एक बार ध्यान पूर्वक पढ़कर जरूर ऑनलाइन आवेदन करें।
SSC GD Recruitment Apply Online 2023 शार्ट डिटेल
- Department -SSC ( Staff Selection Commission )
- टोटल पोस्ट- 84866 ( CRPF- 29,283 पद ,BSF-19,987 पद,ITBP4,142 पदम, SSB-8,273 पद ,CISF-19,475 पद, AR-3,706 पद
- ऑनलाइन आवेदन- 24 नवंबर से शुरू
- ऑनलाइन आवेदन अंतिम – 28 दिसंबर 2023
- परीक्षा की तिथि -फरवरी या मार्च 2024
- ऑफिसियल वेबसाइट लिंक –Click Here
SSC GD Recruitment Apply Online 2023 Age Limit :-
SSC GD Recruitment 2023-24 (एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2023 -24) के लिए आयु की बात की जाए तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष निर्धारित की गई है. इस भर्ती में उम्र की गणना की बात की जय तो 2023 को आधार मानकर होगी इसके अलावा नियमानुसार ओबीसी एससी, एसटी और जो भी आरक्षित वर्ग के लोग हैं उन्हें आयु सिमा में छूट दी जाएगी।
SSC GD Recruitment 2023-24 Qualification योग्यता :- एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए योग्यता की बात की जाए तो किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कोई भी डिवीजन फर्स्ट डिवीजन सेकंड डिवीजन या थर्ड डिवीजन से अगर अभ्यर्थी पास है तो इस फार्म के लिए योग्य है और वह फॉर्म भर सकते हैं।
SSC GD New Vacancy 2023 सिलेक्शन प्रोसेस ( चयन प्रक्रिया ) :- एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2013-24 के लिए महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों का चयन प्रक्रिया की बात की जाए तो इसमें सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होगी उसके बाद में फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा और उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के उपरांत जॉइनिंग करवाई जाएगी।
SSC GD New Vacancy 2023 Exam & Question Pattern:-एसएससी जीडी कांस्टेबल नई भर्ती 202324 का क्वेश्चन पैटर्न एवं एग्जाम पैटर्न की बात की जाए तो परीक्षा CBT ( कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट ) होगी इसमें टोटल 160 अंकों की परीक्षा होगी इसके लिए 80 प्रश्न पूछे जाएंगे प्रत्येक प्रश्न दो अंकों के लिए निश्चित होगा। रीजनिंग से 20 प्रश्न होंगे हिंदी या अंग्रेजी से 20 प्रश्न होंगे गणित से 20 प्रश्न एवं सामान्य अध्ययन एवं करंट अफेयर से 20 प्रश्न होंगे।
समय की बात की जाए तो एसएससी जीडी कांस्टेबल सीबीटी एक्जाम के लिए डेढ़ घंटे का अर्थात 60 मिनट का समय दिया जाएगा। वही एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा भारती 2023 24 में नेगेटिव मार्स की बात की जाए तो 1/4th रहेगी सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे।
SSC GD New Vacancy 2023 फिजिकल स्टैंडर्ड:- SSC GD Recruitment 2023-24 फिजिकल स्टैंडर्ड की बात की जाए एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए तो जनरल एससी और ओबीसी पुरुष अभ्यर्थी के लिए 170 सेमी हाइट होनी चाहिए वही महिला अभ्यर्थियों के लिए 157 सेंटीमीटर हाइट होनी चाहिए।
ST केटेगरी से बिलॉन्ग करने पुरुष अभ्यर्थी के लिए 162.5 सेंटीमीटर वही महिला कैंडिडेट के लिए 150 सेंटीमीटर हाइट होनी चाहिए ST कैंडीडेट्स जो नॉर्थ ईस्टर्न स्टेट से आते हैं उनके लिए पुरुष अभ्यर्थी के लिए 160 सेंटीमीटर और महिला विद्यार्थी के लिए 147.5 सेंटीमीटर हाइट मांगी गई है।
एसएससी जीडी रिक्रूटमेंट 2023 के लिए डॉक्यूमेंट( SSC GD Recruitment Apply Online 2023)
SSC GD Recruitment 2023-24 Document की बात की जाए तो दसवीं कक्षा का मार्कशीट अभ्यर्थी का फोटो एवं सिग्नेचर जाति प्रमाण पत्र मोबाइल नंबर ईमेल आईडी आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी इतना दस्तावेज सभी लोग अभी से तैयार रखें।
निष्कर्ष:- दोस्तों एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2023-24 के बारे में ऊपर जो जानकारी देगी है 84866 पदों पर जो बहाली आने वाली है वह राजस्थान की एक पत्रिका में 21 /11 /2023 के प्रकशित आर्टिकल से ली गई है बहाली तो आनी है पर कंफर्म सीट का पता जब ऑफिशल वेबसाइट पर इसका नोटिफिकेशन आएगा तो हो जाएगा। उम्मीद करता हूं ऊपर एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2023 -24 की जो भी जानकारी दी गई है उसे आप लोग संतुष्ट होंगे आर्टिकल अच्छा लगा हो तो दोस्तों में जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़े
India Post New Latest Vacancy 2023:- India Post Sports Quota Do sports