BSF Constable Tradesman Bharti 2024

BSF Constable Tradesman Bharti 2024 :- बी एस एफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन 10th पास 2140 पदों पर भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन करे

Latest Job

BSF Constable Tradesman Bharti 2024:- दोस्तों अगर आप 10वीं पास है और सरकारी नौकरी की तलाश में है तो आप लोग के लिए एक खुशखबरी है. सीमा सुरक्षा बल  BSF अर्थात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेसमेंट्स भर्ती का  शार्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्छुक महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन समय से पहले जरूर करें।  इस पोस्ट में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स कांस्टेबल ट्रेड्समैन के 2140 पदों पर जो भर्ती आई है उसके बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है इसलिए इस लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें। BSF Constable Tradesman Recruitment  2024

BSF Constable Tradesman Bharti 2024 In Hindi

BSF Constable Tradesman Bharti 2024 :- दोस्तों बीएसएफ ट्रेडमैंस रिक्रूटमेंट 2024 बहाली में कल 2140 पदों पर बहाली आई है उसमें 1723 पद  पुरुष अभियार्थी के लिए है। कांस्टेबल मोची,कांस्टेबल टेलर,कांस्टेबल कुक,कांस्टेबल वाटर कैरियर, कांस्टेबल वॉशरमैन ,कांस्टेबल नई, कांस्टेबल स्वीपर, कांस्टेबल वेटर  के लिए है।  और 417 पद महिला अभियार्थी के लिए है। 

BSF Constable Tradesman Bharti 2024 qualifications:- बीएसएफ ट्रेडसमैंस के 2000 से अधिक पदों पर जो सीधी भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है।  उसके लिए योग्यता की बात की जय तो किसी भी सरकारी स्कूल कॉलेज से जो मान्यता प्राप्त है उससे  दसवीं पास 10th पास  होना आवश्यक है।  अर्थात अगर आप मैट्रिक  पास है किसी भी डिवीज़न से तो आप इस फॉर्म को भर सकते है। साथ में जो आपका ट्रेड है उसमें आईटीआई किए हुए हैं या तो एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट का होना जरूरी है।  उसे फॉर्म भरते समय सबमिट करना होगा क्योंकि रिटन टेस्ट के बाद ट्रेड टेस्ट लिया जाएगा। 

BSF Constable Tradesman Bharti 2024 AGE :- BSF Constable Tradesman Recruitment 2024 के जो विभिन्न पदों पर जो बहाली आई है उसके लिए अभ्यार्थियो के लिए जो न्यूनतम आयु निर्धारित की गई है 18 वर्ष है और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है.आरक्षित वर्ग के महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी को नियमानुसार छूट दी जाएगी फाइनल ऑफिशल नोटिफिकेशन आने के बाद सारा कांसेप्ट क्लियर हो जाएगा। 

BSF Tradesman Online  Apply  Application Fee :- बीएसएफ ट्रेडमैन भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए सामान्य वर्ग एवं ओबीसी के लिए 100  रुपया आवेदन फी  निर्धारित किए गए हैं। वहीं एससी एसटी एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं निर्धारित नहीं की गई है। 

BSF Constable Tradesman Bharti 202 short Detail 

विभाग BSF ( Border Security Force )
पोस्ट BSF Constable Tradesman
टोटल पद 2140 ( 1723 पद  पुरुष अभियार्थी,417 पद महिला अभियार्थी)
शार्ट  नोटिफिकेशन Download 
फाइनल नोटिफिकेशन जनवरी/ फरवरी 2024 में आएगा 
ऑनलाइन  आवेदन जनवरी/ फरवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिफरवरी/ मार्च 2024
Official  website Click  Here 

 

Note :- दोस्तों बीएसएफ ट्रेडमैन भारती 2024 का अभी शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है आप लोग के लिए जो मिनिमम क्वालीफिकेशन रखा गया है वह 10वीं पास है साथ में संबंधित ट्रेड में एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट या ITI  कोर्स होना आवश्यक है।  इस बहाली के क्वेश्चन पेटर्न सिलेबस और सेलेक्शन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी फाइनल नोटिफिकेशन आने के बाद इस वेबसाइट के माध्यम से प्रोवाइड कराया जाएगा।  विशेष जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर visit करें। 

BY :- Pramod Kumar

दोस्तों मैं Pramod Kumar आप लोग को नई बहाली और रिजल्ट से संबंधित जो भी जानकारी आप लोग देते है वो ऑफिशल वेबसाइट के नोटिफिकेशन से ली जाती है और मेरी पूरी कोशिश यही रहती है कि आप लोग को जो भी जानकारी मिले ऑथेंटिक हो। पुष्टि के लिए आप जिस विभाग से बहाली आती है उसका ऑफिशल नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *