RRB Technician Vacancy Notification In Hindi 2024

RRB Technician Vacancy Notification In Hindi 2024 :-ख़ुशख़बरी एडवांस नोटिस जारी12th पास पर रेलवे में टेक्निशियन पद पर बम्पर बहाली

Latest Job

RRB Technician Vacancy Notification In Hindi 2024 :-  रेलवे में RRB Technician Recruitment 2024  भर्ती का इंतज़ार कर रहे एवं  रेलवे में सरकारी नौकरी पाने के लाखों इच्छुक उमीदवार  की इंतज़ार की घड़ी बहुत ही जल्द समाप्त हो जायेगी।  RRB ( Railway Recruitment Board ) की तरफ से ख़ुशख़बरी एडवांस नोटिस जारी कर दिया गया है। इस पोस्ट में RRB Technician Vacancy Notification In Hindi pdf  प्रोवाइड  कराया गया है जिससे आपलोग कन्फर्म हो जाये कि  बहुत ही जल्द  रेलवे में RRB Technician Recruitment 2024 के तहत अच्छी खासी सीटों पर बहाली आनेवाली है। अब कभी भी RRB Technician Vacancy Notification2024 का फाइनल नोटिस जारी किया जा सकता है। 

RRB Technician Vacancy Notification In Hindi 2024

Railway में Technician बनने के इच्छुक उम्मीदवार  अभी से RRB Technician Vacancy 2024 की तैयरी में जुट जाए।  इस पोस्ट में आर आर बी  नयी टेक्निशियन भर्ती 2024 के बारे में बेसिक  जानकारी प्रदान की गयी है।  कितने सीटों पर  रेलवे टेक्निशियन की बहाली आएगी।  इसके लिए योग्यता क्या  निर्धारति की गयी है। RRB Technician  New Vacancy 2024 question  Pattern क्या है। आदि तमाम जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल को जरूर पढ़े।  RRB Technician Vacancy 2024 

RRB Technician Vacancy Notification In Hindi 2024 Qualification :- रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से 29 जनवरी 2024 को रेलवे टेक्नीशियन भर्ती 2024 से संबंधित एडवांस नोटिस जारी कर दिया गया है। रेलवे टेक्निशियन का फॉर्म भरने के लिए 12th पास साइंस से होना जरूरी है।  ऐसे अभ्यर्थी जो साइंस से 12वीं पास किए हैं वह रेलवे में टेक्नीशियन के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।  रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से जो एडवांस्ड नोटिस जारी किया गया है नई भर्ती रेलवे टेक्नीशियन 2024  के बारे में उसका हिंदी और अंग्रेजी में पीडीएफ डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया हुआ है जहां से आप डाउनलोड कर पढ़ सकते हैं। 

RRB Technician Vacancy Notification In Hindi 2024 Download 

RRB Technician Vacancy Notification In English  2024 Download 

RRB Technician Vacancy 2024  कितने पदों पर आएगी  बहाली :- दोस्तों सोशल मीडिया एवं विश्वसनीय सूत्रों से जो खबर निकलकर आ रही है उसके हिसाब से  बहाली फरवरी 2024 में आ जाएगी और ऑनलाइन फॉर्म  फरवरी  2024 से  भरना शुरू हो जायेगा। इस बार रेलवे टेक्नीशियन भर्ती 2024 के तहत लगभग 10 से 20 हजार पदों पर बहाली आने वाली है। 

जैसा कि आप लोग को पता है रेलवे बोर्ड ने यह कंफर्म कर दिया है कि अब प्रत्येक वर्ष लोको पायलट रेलवे टेक्नीशियन आदि पदों की बहाली निकल जाएगी।  पूरी उम्मीद है 10000 से 20000 पदों पर Railway Technician  की बहाली आएगी इसलिए आप लोग अभी से  तैयारी में लग जाए। 

RRB Technician New Vacancy  2024 Age Limit :-  रेलवे में टेक्नीशियन भर्ती  2024 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित की गई है/ वहीं SC /ST  कैंडीडेट्स को 5 साल की आयु सीमा में छूट दी जाएगी जबकि OBC कैंडिडेट को 3 साल की आयु सीमा में छूट दी जाएगी विशेष विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन आने के बाद कंफर्म  किया जायेगा। 

Railway Technician  New Recruitment 2024 Exam  Question Pattern :- रेलवे टेक्नीशियन भर्ती 2024 के लिए आपको कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट  CBT-1 और CBT- 2 से गुजरना होगा। 

 Computer  Based  Test  ( CBT 1  ) :-  दोस्तों CBT 1 परीक्षा क्वालीफाइंग नेचर का होता है।  इसमें टोटल 75 प्रश्न पूछे जाएंगे 75 अंक के लिए जिसमें गणित से 20 प्रश्न जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग से 25 प्रश्न जनरल साइंस से 20 प्रश्न जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर से 10 प्रश्न टोटल 75 प्रश्न पूछे जाएंगे नेगेटिव मार्क 1 /3  रहेगा। अभ्यर्थियों को इसमें ज्यादा से ज्यादा अंक लाना होता है क्योंकि जितने अभ्यर्थी फॉर्म भरेंगे उसकी 15 गुना रिजल्ट दिया जाएगा  जो CBT 1 मेंक्वालीफाइंग  करेंगे उन सभी अभ्यर्थियों को ही CBT- 2 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। 

 Computer  Based  Test  ( CBT 2   ) :- कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा CBT 2  दो पार्ट में है।  Part -1  CBT 2  ( A ) इसमें टोटल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे सभी अभ्यर्थी ध्यान देंगे आपका फाइनल मेरिट जो बनेगा वह इसी पर बनेगा।  इसलिए इसमें ज्यादा से ज्यादा नंबर लाने की कोशिश सभी करेंगे।  100 प्रश्नों में 25 प्रश्न जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग से रहेगा 25 प्रश्न गणित से 40 प्रश्न साइंस और इंजीनियरिंग से वही जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर से 10 प्रश्न पूछे जाएंगे समय अवधि डेढ़ घंटे  ( 90  मिनट ) का दिया जाएगा। 

Part -2  CBT 2 (B ) :- इसमें संबंधित ट्रेड से 75 प्रश्न पूछे जाएंगे यह केवल क्वालीफाइंग नेचर का होगा इसके लिए समय अवधि 60 मिनट का दिया जाएगा ध्यान रहे।  मेरिट आपका Part -1  CBT 2  ( A ) इसमें टोटल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे उसमें प्राप्त किए गए अंक के आधार पर  बनेगा। 

RRB  Official Website    Click  Here 
Join WhatsApp Group  for  Latest  Job  Join  Now 

 

आर आर बी  टेक्निशियन भर्ती एडवांस नोटिस 2024 

Latest  Post  जरूर पढ़े 

UP Police Final Exam Date Declared 2024 Admit Download :- यू पी पुलिस कांस्टेबल 60244 पदों का फाइनल परीक्षा तिथि 

Computer Operator Vacancy UP Police 2024 :-यु पी पुलिस 12th पास कम्प्यूटर ऑपरेटर बहाली 2024

NDA Group C Recruitment 10th12th Pass Online Apply 2024 :- नेशनल डिफेन्स अकादमी में ग्रुप सी की सीधी भर्ती 2024

10th Pass New Vacancy 2024 In Hindi :-10वीं पास पर 5934 पदों पर सरकारी नौकरी ऑनलाइन आवेदन शुरू जल्दी करे

Download Jharkhand Police Syllabus Pdf in Hindi Exam 2024 :- झारखण्ड पुलिस 4919 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू 

BY :- Pramod Kumar

दोस्तों मैं Pramod Kumar आप लोग को नई बहाली और रिजल्ट से संबंधित जो भी जानकारी आप लोग देते है वो ऑफिशल वेबसाइट के नोटिफिकेशन से ली जाती है और मेरी पूरी कोशिश यही रहती है कि आप लोग को जो भी जानकारी मिले ऑथेंटिक हो। पुष्टि के लिए आप जिस विभाग से बहाली आती है उसका ऑफिशल नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *