Computer Operator Vacancy UP Police 2024:- इस पोस्ट में आज फिर एक नयी बहाली के बारे में जानेगे। आपलोग को बताते चालू कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के द्वारा यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर (up Police Computer Operator ) की नई बहाली 930 पदों पर निकली गई है। इस पूरे आर्टिकल में यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2024 के बारे में सारी डिटेल जानकारी दी गई है। इच्छुक महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी जो ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना चाहते है तो , आवेदन तिथि से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।
Computer Operator Vacancy UP Police 2024 Qualification :-
यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2024 के लिए न्यूनतम योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट अर्थात 12वीं पास भौतिक शास्त्र और गणित विषय से होना जरूरी है। अगर आप 12वीं पास है और भौतिक शास्त्र और गणित विषयों से उत्तीर्ण है तो आप इस फॉर्म को भर सकते हैं। कम्प्पूटर सम्बन्धी नॉलेज क्या मांगा जा रहा है ,ज्यादा जानकारी के लिए ( up Police Computer Operator Notification pdf ) ऑफिशल नोटिफिकेशन का pdf नीचे प्रोवाइड कराया गया है उसे डाउनलोड कर ध्यान पूर्वक पढ़ें।
up Police Computer Operator New Vacancy 2024 Age
उम्र सीमा की बात की जाए तो अभ्यर्थी दिनांक 1- 7 2023 को न्यूनतम 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो अधिकतम की बात की जाए तो 28 वर्ष निर्धारित की गई है. अर्थात जन्म तिथि 01 /07 /1995 से पूर्व तथा 1 /07 /2005 के बाद का नहीं होना चाहिए। रही बात आरक्षित कोटि के अभ्यर्थी जैसे पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति को तो इन सभी को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन पढ़ें।
Computer Operator Vacancy UP Police 2024 Online Apply Date :
यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर बहाली 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि ( up Police Computer Operator Online Apply Date ) 7 जनवरी 2024 से शुरू हो गया है। वही ( up Police Computer Operator Online Apply Last Date ) ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2024 तक निर्धारित है। ध्यान रहे सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन शुल्क 28 जनवरी 2024 तक ही जमा कर सकते हैं उसके बाद शुल्क समायोजन एवं आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2024 तक निर्धारित की गई है ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन देखें।
भर्ती बोर्ड का नाम | उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड |
पोस्ट नाम | up Police Computer Operator |
कुल पद | 930 |
योग्यता | 12th पास ( भौतिक शास्त्र और गणित विषय से होना जरूरी ) है |
ऑनलाइन आवेदन की तिथि | 07 /01 /2024 से शुरू |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि | 28 जनवरी 2024 तक |
up Police Computer Operator Notification pdf | Click Here |
up Police Computer Operator Online Apply link Official | coga.onlinereg.co.in |
Conclusion
यूपी पुलिस में अगर आप कंप्यूटर ऑपरेटर की सरकारी नौकरी करना चाहते हैं .तो इस लेख में up Police Computer Operator Online Apply Date कब से शुरू है up Police Computer Operator Online Apply Last Date क्या है के बारे में जानकारी दी गई है। इसके साथ ही साथ सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि Computer Operator Vacancy UP Police 2024 के विस्तृत जानकारी के लिए सैलरी कितना मिलेगी आयु में क्या छूट मिलेगी सभी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर जरूर पढ़ें आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों में सजा जरूर करें।
इसे भी एक बार जरूर पढ़े
10th Pass New Vacancy 2024 In Hindi :-10वीं पास पर 5934 पदों पर सरकारी नौकरी
UP Police Original OMR Sheet 2024 :- यू पी पुलिस ओ एम आर शीट कैसे भरे
Up Police Bharti Exam Date 2024 Solved paper Detail in Hindi