Upcoming Bihar SI Vacancy 2024 Notification:- नमस्कार दोस्तों उम्मीद करता हूं आप लोग सभी लोग ठीक होंगे और पढ़ाई भी ठीक-ठाक चल रही होगी नए साल में सभी को हार्दिक शुभकामनाएं हैं पढ़ने वाली अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी मिल जाए। आप लोग अपनी तैयारी में जुटे रहे नए साल में हर एक विभाग से बंपर बहाली आने वाली है।
आज इस आर्टिकल में Upcoming Bihar Sub -Inspector (SI) Vacancy 2024 के बारे में चर्चा करेंगे। कब बहाली आ रही है बिहार दरोगा की कितने सीटों पर बहाली आ रही है फॉर्म भरने के लिए योग्यता क्वेश्चन पैटर्न आदि के बारे में तो आपलोग इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।
Upcoming Bihar Sub -Inspector (SI) Vacancy 2024 :-
दोस्तों सोशल मीडिया एवं विश्वसनीय सूत्रों से जो पक्की खबर निकलकर आ रही है इस बार बिहार दरोगा की बंपर बहाने आने वाली है सीटों की संख्या 2200 से 2500 होगी इतना कंफर्म मन कर चले। पिछली बार 1275 पदों पर बहाली आई थी इस बार उससे दुगना पदों पर बहाली आ रही है सीटों की संख्या अच्छी खासी है इसलिए आप लोग अभी से जी जान धोकर इसकी तैयारी में लग जाए। Bihar SI New Vacancy 2024 In Hindi
बिहार एस आई ( दरोगा ) नई बहाली 2024
Bihar SI New Vacancy 2024 In Hindi योग्यता :-
बिहार दरोगा बनने के लिए इच्छुक महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी जो पहली बार फॉर्म भरने वाले हैं उन्हें बता दें बिहार दरोगा बनने के लिए योग्यता स्नातक पास होना जरूरी है। किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अगर आप स्नातक परीक्षा या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष से किसी भी विषय से स्नातक किये हुए है तो Upcoming Bihar Sub -Inspector (SI) Vacancy 2024 बहाली का फॉर्म भर सकते है।
Bihar SI New Vacancy 2024 In Hindi Age आयु :-
बिहार दरोगा बनने के लिए उम्र सीमा की बात की जाए तो सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष निर्धारित की गई है। अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए उम्र में छूट नियमानुसार दी जाएगी नोटिफिकेशन आने के बाद सारा डिटेल बताया जाएगा। उम्र की गणना मैट्रिक के सर्टिफिकेट के अनुसार की जाएगी।
Upcoming Bihar Sub -Inspector (SI) Vacancy 2024 Selection Process चयन प्रक्रिया:-
बिहार साइड इंस्पेक्टर अर्थात बिहार दरोगा बनने के लिए चयन प्रक्रिया में मुख्य रूप से तीन चरणों से गुजरना होगा जिसमें दो परीक्षा शामिल है। 1 . प्रथम चरण में प्रारंभिक परीक्षा 2 .द्वितीय चरण मुख्य परीक्षा दोनों पास के बाद 3 .तृतीय चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी उसके बाद चिकित्सक परीक्षण के बाद जॉइन लेटर दिया जाएगा।
Bihar SI New Vacancy 2024 In Hindi Question Pattern :-
प्रथम चरण में प्रारंभिक परीक्षा:- बिहार दरोगा के प्रारंभिक परीक्षा में कुल 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे जो 200 अंक के होंगे इसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर कुल पद के 20 गुना सफल अभ्यर्थियों का चयन मेघा क्रमानुसार कोटिवार किया जाएगा और उन सभी अभ्यर्थियों के लिए ही मुख्य लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
द्वितीय चरण मुख्य परीक्षा:- प्रारंभिक परीक्षा में पास उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसमें दो पेपर होंगे प्रत्येक पेपर में 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे 200 अंकों के लिए और प्रत्येक पेपर के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
(क ) प्रथम पत्र :- प्रथम पत्र 200 अंकों का होगा जिसमें सामान्य हिंदी से कुल 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछा जाएगा इसमें न्यूनतम पासिंग मार्क 30% निर्धारित की गई है जो सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य है। ध्यान दीजिएगा प्रथम पत्र हिंदी में प्राप्त अंकों का मेघा अंक निर्धारण में नहीं जोड़ा जाएगा। यह पेपर में सिर्फ पास करना है यह पेपर क्वालीफाइंग नेचर का है। पर पास करना जरूरी है।
( ख ) द्वितीय पत्र :-द्वितीय पत्र में सामान्य अध्ययन सामान्य विज्ञान नागरिक शास्त्र भारतीय इतिहास भारतीय भूगोल गणित एवं मानसिक योग्यता जांच से कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जो 200 अंकों के लिए होगा और समय अवधि इसमें भी दो घंटा दी जाएगी।
Note :- सभी अभ्यर्थी ध्यान देंगे इसमें नेगेटिव मार्क्स रहेगा दोनों चरणों की परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए पॉइंट 0.2 अंक काट लिया जाएगा।
मुख्य लिखित परीक्षा के आधार पर कुल खाली पदों के छह गुना अभ्यर्थियों का चयन कोटीवार मेघा अंक के अनुसार किया जाएगा और उन्हें शारीरिक दस्त परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा अभ्यर्थियों को शारीरिक दस्त परीक्षा में मात्र उत्तीर्ण होना आवश्यक है। मेरिट मुख्य लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के हिसाब से बनाया जाएगा।
तृतीय चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा :- दोस्तों तृतीय चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़ कितनी होगी ऊंची कूद कितनी होगी तमाम जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है।
Download Bihar SI Official Notification pdf
Upcoming Bihar SI Vacancy 2024 बहाली कब और कितने सीटों पर :-
दोस्तों जैसा कि आप लोग को पता है अभी चुनाव का माहौल है और विश्वसनीय सूत्रों और सोशल मीडिया से पक्की खबर यह निकालकर आ रही है कि चुनाव से पहले बिहार दरोगा के लगभग 2200 से 2500 पदों पर बम्पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। बिहार एसआई दरोगा Bihar SI Recruitment 2024 Notification ऑफिशल वेबसाइट पर आने की संभावित तिथि की बात की जाए तो फरवरी 2024 में हर हाल में नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा अगर किसी कारणवश फरवरी में नहीं आता है तो मार्च 2024 के प्रथम सप्ताह तक हंड्रेड परसेंट कन्फर्म मान कर चले ये बहाली आ जाएगी।
Upcoming Bihar SI Vacancy 2024 की तैयारी :-
दोस्तों अगर अबकी बार आपको डबल स्टार की वर्दी लेनी है तो अभी से Bihar SI Recruitment 2024 की तैयारी में जुट जाएं ऊपर सिलेबस क्वेश्चन पेटर्न दिया हुआ है उसी के अनुसार लग जाए। बहाली 100% आपको चुनाव के पहले फरवरी या मार्च महीने में आ जाएगी। इसलिए नोटिफिकेशन की चिंता ना कर करके पूरी ताकत से तैयारी में जुड़ जाए क्योंकि कोई भी परीक्षा की तैयारी के लिए एक रणनीति बनानी पड़ती है और एक महीना में तैयारी नहीं होती है इसलिए अभी से आप लोग तैयारी में जुड़ जाए अगर इस बार बिहार में दरोगा बनना है तो।
Upcoming Bihar SI New Vacancy 2024 Short Review
selection Board Name | BPSSC |
पद का नाम | Bihar Sub -Inspector (SI) Vacancy 2024 |
टोटल सीट | 2200 -2500 के बिच रहेगा |
Bihar SI Vacancy 2024 Notification संभावित तिथि | फरवरी 2024 या मार्च के प्रथम सप्ताह में कन्फर्म आएगा |
ऑफिसियल वेबसाइट BPSSC | Click Here |
सारांश:- दोस्तों उम्मीद करता हूं कि मेरे इस आर्टिकल से बिहार दरोगा भर्ती 2024 ( Bihar SI New upcoming Vacancy 2024 Date ) के बारे में आप लोग को सारी जानकारी मिल गई होगी कि कब बहाली आ रही है। अभी चुनाव का माहौल है और सोशल मीडिया स्पेशलिस्ट सूत्रों के अनुसार या खबर निकलकर आ रही है कि बिहार दरोगा की बहाली 2200 से 2500 सीटों पर बहाली चुनाव के पहले हर हाल आ जाएगी इसलिए आप लोग अभी से तैयारी में जुटे रहे। Bihar SI vacancy 2024 in Hindi
Latest Job इसे भी जरूर देखे सरकारी नौकरी केलिए