Chhattisgarh CG Police Recruitment 2024 in Hindi

Chhattisgarh CG Police Recruitment 2024 in Hindi :- CG पुलिस में 5967 कांस्टेबल की बम्पर भर्तियां 2024

Latest Job

Chhattisgarh CG Police Recruitment 2024 in Hindi :-  दोस्तों पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए इच्छुक महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। CG Police Recruitment 2024  छत्तीसगढ़ पुलिस ने 5967 पदों पर बंपर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इस पोस्ट में छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती  2024 के बारे  में डिटेल बताया गया है। इसलिए पूरा पोस्ट को एक बार शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें। 

इस पोस्ट में छत्तीसगढ़ पुलिस की जो नई बहाली आई है।  उसके लिए उम्र सीमा क्या निर्धारित की गई है ? आवेदन कब से शुरू है ? आवेदन की अंतिम तिथि कब तक है ? योग्यता क्या मांगी जा रही है ? सारी जानकारी डिटेल में बताया गया है साथ में छत्तीसगढ़ पुलिस की CG पुलिस में 5967 कांस्टेबल की बम्पर भर्तियां  आई है। उसका II Chhattisgarh CG Police Recruitment 2024 Notification II  नोटिफिकेशन का पीडीएफ भी आप लोग को प्रोवाइड कराया जा रहा है।  विस्तृत जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती  2024  का official नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर एक बार जरूर पढ़ें। 

Chhattisgarh CG  Police Recruitment 2024 कैटिगरी वाइज रिक्तियां 

CG पुलिस में 5967 कांस्टेबल की बम्पर भर्तियां 2024 :-  छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल 5967 पदों पर जो बहाली आई है उसमें कैटिगरी वाइज रिक्तियां इस प्रकार है कुल वैकेंसी 5967 जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 2291 पद है और ओबीसी के लिए 765 पद है एससी के लिए 562 पर और एसटी के लिए 2349  पद है। 

Note :- अन्य राज्य की महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी सामान्य वर्ग के 2291 पद के लिए Chhattisgarh CG Police Recruitment 2024 आवेदन कर सकते हैं। 

Chhattisgarh ( CG  ) Police Recruitment 2024 Qualification 

दोस्तों छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती बनने के लिए  न्यूनतम योग्यता 10 वीं पास होना जरूरी है।  वहीं ST उम्मीदवारों के लिए आठवीं पास और नक्सली क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए पांचवी पास योग्यता निर्धारित की गई है। अधिक विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को एक बार जरूर पढ़ें। 

Chhattisgarh (CG) Police Recruitment 2024 Age 

आयु सीमा की बात की जाए छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष निर्धारित की गई है आरक्षित श्रेणियां के महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी को नियमानुसार  छूट दी जाएगी।  कृपया छत्तीसगढ़ पुलिस के द्वारा जो ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया गया है उसे जरूर देखें आयु सम्बन्धी अन्य छूट के लिए। 

Chhattisgarh Police Recruitment 2024 Online apply  Date :-  छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जनवरी 2024 से शुरू हो गई है।  वही ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024 तक निर्धारित की गई है छत्तीसगढ़ में पुलिस कांस्टेबल बनने के इच्छुक महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी 15 फरवरी 2024 से पहले ऑनलाइन आवेदन ऑफिसियल  वेबसाइट पर जाकर जरूर करे। 

 Chhattisgarh( CG ) Police Recruitment 2024 आवेदन फीस (Application Fees) :-

छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार है

  • General/ OBC Candidates:  को 200/-  भुगतान  करना होगा 
  • SC/ ST Candidates: को 125/- भुगतान  करना होगा 

CG Police Recruitment 2024 Selection Process :- छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों का चयन प्रक्रिया इस प्रकार है।  सबसे पहले दस्तावेज के सत्यापन उसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षण अर्थात (पीईटी), और ट्रेड टेस्ट (ड्राइवर/ट्रेड पदों के लिए)  पहले की जाएगी उसके बाद लिखित परीक्षा में पास करना होगा।  लिखित परीक्षा में पास करने के बाद दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सीय   जांच के उपरांत जॉइनिंग करवाई जाएगी। 

CG Police Recruitment 2024 in Hindi  Short  Detail 

विभाग Chhattisgarh Police छत्तीसगढ़ पुलिस
पोस्ट  CG पुलिस कांस्टेबल 
कुल पद  5967
ऑनलाइन आवेदन 01 /01 / 2024 
ऑनलाइन आवेदन  अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024
आवेदन फी 
  • General/ OBC Candidates:  को 200/-  भुगतान  करना होगा 
  • SC/ ST Candidates: को 125/- भुगतान  करना होगा 

 

CG Police  Recruitment 2024  Important  Link :- 

CG Police  Recruitment  Official  Notification in Hindi Download 
CG Police Online  Apply  Direct  Link Click  Here 

CG पुलिस में 5967 कांस्टेबल की बम्पर भर्तियां 2024

सारांश:- दोस्तों उम्मीद करता हूं कि छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल ( सी जी पुलिस भर्ती 2024  )  की नई बहाली जो आई हुई है 5967 पदों पर उसके बारे में आप लोग को डिटेल जानकारी मिल गई होगी।  इस जानकारी को आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें जिससे ( Chhattisgarh( CG ) Police Recruitment 2024 in Hindi ) छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल बनने के इच्छुक महिला और पुरुष अभ्यर्थी भी समय से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सके। 

 इसे भी जरूर पढ़े :-

Bihar Police New Exam Date 2024:- Bihar Police Re-Exam Date 21391 पदों का बिहार पुलिस का एग्जाम कब होगा 2024 में

RPF Constable SI New Vacancy 2024 In Hindi:-10 वीं पास पर बम्पर बहाली रेलवे PRF& SI नयी बहाली 2024 नोटिफिकेशन जारी

BSF Constable Tradesman Bharti 2024 :- बी एस एफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन 10th पास 2140 पदों पर भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन करे

RPF Constable New Vacancy 2024 Online Apply date :- RPF Constable Upcoming vacancy 2024 II नए साल में लगभग 10000 पदों पर RPF कांस्टेबल की बहाली आ सकती है तैयारी में लग जाये

 

BY :- Pramod Kumar

दोस्तों मैं Pramod Kumar आप लोग को नई बहाली और रिजल्ट से संबंधित जो भी जानकारी आप लोग देते है वो ऑफिशल वेबसाइट के नोटिफिकेशन से ली जाती है और मेरी पूरी कोशिश यही रहती है कि आप लोग को जो भी जानकारी मिले ऑथेंटिक हो। पुष्टि के लिए आप जिस विभाग से बहाली आती है उसका ऑफिशल नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *