Bihar Civil Court Clerk Peon Exam Date 2024

Bihar Civil Court Clerk Peon Exam Date 2024:- नया अपडेट बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क चपरासी परीक्षा 2024 कब होगी जाने

Exam Date Admit Card

Bihar Civil Court Clerk Peon Exam Date 2024 :- दोस्तों जैसा की आपलोग को पता है बिहार सिविल कोर्ट  भर्ती  2023  के तहत कुल 7692 विभिन्न पदों पर बहाली आयी थी।  जिसमें में प्यून के लिए के 1673 पद,  स्टेनोग्राफर के 1562 पद, क्लर्क के 3325 पद एवं कोर्ट  रीडर 1132पद है।  काफी लम्बे समय इंतज़ार के बाद इसकी परीक्षा शुरू की गयी । स्टेनोग्राफर के 1562 पद एवं  कोर्ट रीडर 1132 पद  की परीक्षा 17  दिसंबर  2023 को सम्पन्न हो चुकी है अब चपरासी  और क्लर्क  की परीक्षा होना बाकी है। Bihar Civil Court Clerk Peon Exam Kab 

इस आर्टिकल में Bihar Civil Court Vacancy 2023 के Clerk Peon Exam Date 2024 के बारे में डिटेल से  जानेगे आखिर प्यून  एवं  क्लर्क की  परीक्षा कब होगी। इतना देर क्यों हो रही है ? इसलिए विस्तृत जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल को  एक बार जरूर पढ़े.Bihar Civil Court Clerk Peon Exam Date 2024

बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क चपरासी परीक्षा 2024 कब होगी

Bihar Civil Court Clerk Peon Exam में देरी के कारण :-

दोस्तों जैसा कि आप लोग को पता है 17 दिसंबर 2023 को बिहार सिविल कोर्ट स्टेनोग्राफर और कोर्ट रीडर की परीक्षा संपन्न हो चुकी है।  उसके बाद से अगर देखा जाए तो लगभग दो महीना का वक्त निकल चुका है और अभी तक बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क एवं चपरासी पदों के लिए परीक्षा से संबंधित ऑफिशल वेबसाइट पर कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है। आखिर परीक्षा लेने में देर क्यों हो रही है?

आगे मैं आप लोग को बताते चलो की बिहार सिविल कोर्ट भारती 2023 के तहत कुल 7692 पदों पर जो बहाली आए थे उसमें चपरासी और क्लार्क के लिए सबसे ज्यादा आवेदन किया गया था इसके लिए लगभग 15 से 16 लाख अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करवाएं थे क्लार्क और चपरासी पदों के लिए। दोस्तों चुकी स्टेनोग्राफर और कोर्ट रीडर के लिए बहुत ही कम अभ्यर्थी फॉर्म को भरे थे इसलिए उनकी परीक्षा लेने में कोई परेशानी नहीं हुई औरसेंटर  भी आसानी से उपलब्ध हो गया। 

पर बिहार सिविल कोर्ट भर्ती 2023 के तहत क्लार्क और चपरासी के लिए आवेदन फार्म बहुत ज्यादा डाला गया है लगभग 15 से 16 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेने वाले हैं। इसलिए सेंटर एडजस्ट करने और कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन करने से पहले सभी जिला प्रशासन को सिलेक्शन कमिटी की तरफ से लेटर लिखा जाएगा परीक्षा को लेकर।  उसके बाद सेंटरका एडजस्टमेंट होने के बाद ही  परीक्षा का आयोजन कराया जा सकता है क्योंकि अभ्यर्थियों की संख्या बहुत ज्यादा है। इसी वजह परीक्षा में देर हो रही है। 

Bihar Civil Court Clerk Peon Exam Date 2024 अफ़वाह  से बचे :-

दोस्तों सोशल मीडिया जैसे यूट्यूब चैनल न्यूज वेबसाइट के माध्यम से यह अफवाह फैलाई जा रही है कि बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क और पियून की परीक्षा 2024  की तिथि जारी कर दी गई है। जबकि सिविल कोर्ट के ऑफिसियल वेबसाइट पर इस तरह का कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है।  इन सभी अफवाह से बच्चे और अपना कीमती समय इसमें ना बर्बाद करें अपनी तैयारी में जुटी रहे। 

Note :- सिविल कोर्ट के तरफ से फेक न्यूज़ डालने वाले के ऊपर कानूनी कारवाई की भी चेतावनी दी गई है.  जिसका नोटिस का पीडीएफ नीचे दिया हुआ है. इसे डाउनलोड कर देख ले।  जब तक ऑफिशल वेबसाइट पर कुछ नोटिफिकेशन नहीं आता है तब तक आप कोई भी चैनल या समाचार पत्र द्वारा बताया गया डेट पर विश्वास ना करें। 

 Regarding Fake/ False Examination Dates Official NoticeDownload 

नीचे बिहार सिविल कोर्ट के ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक दिया हुआ है उस पर सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

Bihar Civil Court Clerk Peon  Check Exam  Date official Click Here 
Bihar Civil Court Peon  Clerk Admit Card Download Click  Here 

Bihar Civil Court Clerk Peon Exam Date 2024 संभावित तिथि :-

दोस्तों जानते हैं बिहार सिविल कोर्ट भर्ती 2023 के लिए क्लर्क एवं चपरासी पदों के लिए सबसे ज्यादा आवेदन भरे गए थे अभ्यर्थियों की संख्या 14 से 15 लाख है ऐसी स्थिति में परीक्षा 1 दिन में संभव नहीं है। इसके लिए दो-तीन चरण में परीक्षा कराई जाएगी। 
सोशल मीडिया एवं विश्वसनीय सूत्रों से यह जानकारी  निकलकर  जनवरी में संभव नहीं है।  क्योंकि 10 जनवरी बीत चुका है मात्र 20 दिन का समय बचा हुआ है। अभी कोई ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। इसके  फरवरी 2024  में बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी और उसके बाद बिहार बोर्ड मैट्रिक का परीक्षा होगी इसलिए सेंटर उपलब्ध नहीं हो पाएगा। 
 जनवरी और फरवरी माह में बिहार सिविल कोर्ट क्लार्क और चपरासी के परीक्षा नहीं होगी।  सोशल मीडिया एवं विश्वसनीय सूत्रों से यह पक्की जानकारी निकलकर आ रही है कि मार्च 2024 में बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क और चपरासी के परीक्षा हर हाल में करवा ली जाएगी क्योंकि अप्रैल से पूरे भारत में लोकसभा का चुनाव होने वाला है आचार संहिता लागू हो जाएगा इसलिए आप लोग कन्फर्म  मानकर चल मार्च 2024 में हर हाल में परीक्षा ले ली जाएगी और इस तारीख को ध्यान में रखकर तैयारी में जुटे रहे। 
विभाग बिहार सिविल कोर्ट 
पद का नाम बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क,स्टेनोग्राफर ,चपरासी , कोर्ट रीडर कम डिपोजिशन राईटर
बिहार सिविल कोर्टस्टेनोग्राफर, कोर्ट रीडरपरीक्षा 17 दिसंबर 2023  को संपन्न  हो चुकी है 
बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क एवं चपरासी की संभावित परीक्षा तिथि मार्च  2024  कन्फर्म मानकर चले 
टोटल पोस्ट 7692
बिहार सिविल कोर्ट सिलेबस  डाउनलोड परीक्षा 2023  Click  Here 

Bihar Civil Court Clerk Peon Exam Date Admit  Card  2024

Latest  Job  इसे भी पढ़े 
BY :- Pramod Kumar

दोस्तों मैं Pramod Kumar आप लोग को नई बहाली और रिजल्ट से संबंधित जो भी जानकारी आप लोग देते है वो ऑफिशल वेबसाइट के नोटिफिकेशन से ली जाती है और मेरी पूरी कोशिश यही रहती है कि आप लोग को जो भी जानकारी मिले ऑथेंटिक हो। पुष्टि के लिए आप जिस विभाग से बहाली आती है उसका ऑफिशल नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *