RPF Vacancy 2024 in Hindi Online Form Date

RPF Vacancy 2024 in Hindi Online Form Date :- रेलवे में कांस्टेबल SI की बम्पर बहाली सीटों की संख्या बढ़ेगी जाने कब से फॉर्म भरा जाएगा

Latest Job

RPF vacancy 2024 in Hindi Online Form Date :-  RPF  Railway Protection Force  SI New Recruitment 2024 के बारे में जो नोटिफिकेशन आया है उसके बारे में पहले भी बता चुका हूँ। अगर आप लोग रेलवे  में कांस्टेबल / SI  बनाना चाहते है तो अभी से तैयारी में लग जाये  जाए।  2 जनवरी 2024 RPF  Railway Protection Force  SI New Recruitment 2024 नई भर्ती से संबंधित एक प्रेस नोट  जारी किया जा चूका है   जिसमें 2250 रिक्तियां के बारे में बताया  गया है। पर सीटों की संख्या बदायी  जाएगी।  इस पोस्ट में जानेगे संभावित कितने सीट पर RPF Constable और SI की बहाली आएगी। साथ में RPF Vacancy 2024 in Hindi Online Form कब से भरा जायेगा।  तो पूरा पोस्ट जरूर पढ़े 

RPF Vacancy 2024 Overview in Hindi 

Department RPF ( Railway Protection Force )
Post  Name RPF कांस्टेबल / सब-इंस्पेक्टर (SI )
Total  Post 2250 ( 2000 पद पर PRF Constable & 250 पद पर SI की बहाली पूरी उम्मीद है सीटों की संख्या बढ़ेगी
Online Apply Date  जल्द ही जारी किया जायेगा 
आधिकारिक वेबसाइटClick  Here 
आवेदन का तरीका Online 
RPF Constable New Vacancy 2024 Online Apply date
Coming soon  

 

RPF Constable & SI Vacancy 2024 in Hindi सीटों की संख्या बढ़ेगी :- दोस्तों सोशल मीडिया एवं विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से यह खबर निकलकर आ रही है कि रेलवे में जो RPF कांस्टेबल और SI की बहाली जो आने वाली है. उसमें  सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी।  जैसा कि आप लोग पता है कि रेलवे में कई जोन  है और हर एक जोन  से रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और SI  की बहाली आने वाली है। उम्मीद की जा रही है कि आरपीएफ कांस्टेबल की सीटों की संख्या 9000 तक होगी और SI  के लिए 2000 से 2500 सीटों  पर बहाली आएगी। 

आप लोग के लिए बहुत ही सुनहरा मौका होगा रेलवे में कांस्टेबल और SI  बनने के लिए। इसलिए आप लोग अभी से तैयारी में लग जाए बहुत सारे स्टूडेंट चिंतित है की सीटों की संख्या बहुत कम है।  तो इतना तो तय  मान लीजिए सीटों की संख्या हर हाल में बढ़ेगी। अगर आप सफलता चाहते हैं तो अभी से सिलेबस के अनुसार तैयारी में जुट जाएं। 

RPF Vacancy 2024 in Hindi Online Form Date :- 

दोस्तों रेलवे की तरफ से रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और RPF SI  की भर्ती से संबंधित प्रेस नोट तो जारी कर दिया गया है पर यह सवाल सबके मन में है आखिर RPF Vacancy 2024 in Hindi Online Form Date  नोटिफिकेशन कब आएगा और कब से ऑनलाइन फॉर्म भरा जाएगा। जैसा आप लोग को पता है कि अप्रैल 2024  में लोकसभा का चुनाव होने वाला है।

सोशल मीडिया और विश्वसनीय सूत्रों से यह खबर निकलकर आ रही है कि सभी जोन से ऑफिशल नोटिफिकेशन RPF  Railway Protection Force  SI New Recruitment 2024  फॉर्म भरने का डेट लास्ट जनवरी 2024 से मार्च 2024  के बीच में कभी भी जारी किया जा सकता है.  इतना तो तय है लोकसभा चुनाव के पहले या बहाली आ जाएगी और सीटों की संख्या लगभग RPF Constable  9000 और SI 2000 से  2500  होगी इसलिए आप लोग अभी से कमर कस के तैयारी में जुट जाएं।  जैसे रेलवे की तरफ से फॉर्म भरने का ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा सबसे पहले आप लोग को इस वेबसाइट के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। 

RPF Vacancy 2024 in Hindi Online Form Date Question  Pattern 

 RPF Constable New Vacancy 2024  की परीक्षा और क्वेश्चन पैटर्न की बात की जाए तो आरपीएफ कांस्टेबल बनने के लिए आपको CBT परीक्षा देनी होगी ।  CBT  कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट  परीक्षा में  कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें

  • गणित से 35 सवाल प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • GK /GS ( सामान्य जागरूकता ) से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • सामान्य बुद्धि और तर्क अर्थात रीजनिंग से 35 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • 120 प्रश्नों के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा 
  • नेगेटिव मार्क्स भी है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 /3  तीन अंक काट लिया जाएगा। 

RPF  Railway Protection Force  SI New Recruitment 2024 :- RPF Constable New Vacancy 2024  Qualification ( योग्यता ) RPF Constable Recruitment 2024 Online Apply date Age (आयु ) RPF Constable New Vacancy 2024 Physical Standard  आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2024 फिजिकल एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया आदि के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशल प्रेस नोट जो जारी किया गया है उसका पीडीएफ डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया हुआ है।

आयु संबंधी फॉर्म भरने में कितना पैसा लगेगा,  योग्यता  क्या  मांगा जा रहा है सभी की जानकारी के लिए प्रेस नोटिफिकेशन  को डाउनलोड कर विस्तार पूर्वक पढ़ ले सारा कांसेप्ट क्लियर हो जाएगा। 2 जनवरी 2024 को आरआरबी ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स  ( RPF और रेलवे सब इंस्पेक्टर ( SI ) की नई भर्ती से संबंधित एक प्रेस नोटिफिकेशन जारी किया गया था  निचे डाउनलोड करने का लिंक दिया हुआ है। 

RPF Recruitment 2024 Notification PDF Download Click  Here 
RPF Constable Upcoming vacancy 2024 Check Notification Click  Here 

 

सारांश:- दोस्तों इस लेख में सोशल मीडिया और विश्वसनीय सूत्रों से जो खबर निकलकर आ रही है कि रेलवे में आरपीएफ कांस्टेबल और SI  का फॉर्म कब से भरा जाएगा।  RPF Vacancy 2024 in Hindi Online Form Date नोटिफिकेशन कब जारी किया जाएगा।  RPF Recruitment 2024 Notification  कब जारी होगा उससे संबंधित संभावित तिथि आप लोग को बताया गया है. साथ में सीटों की संख्या में इजाफा होने वाला है इसके बारे में भी जानकारी दी गई है तो आप लोग क्वेश्चन पैटर्न के अनुसार जो कि ऊपर दिया हुआ है उसी के अनुसार तैयारी में जुट जाएं बहाली जनवरी 2024 से मार्च 2024  के बीच में कभी भी आ सकती है। 

 

Latest  Job 

 

BY :- Pramod Kumar

दोस्तों मैं Pramod Kumar आप लोग को नई बहाली और रिजल्ट से संबंधित जो भी जानकारी आप लोग देते है वो ऑफिशल वेबसाइट के नोटिफिकेशन से ली जाती है और मेरी पूरी कोशिश यही रहती है कि आप लोग को जो भी जानकारी मिले ऑथेंटिक हो। पुष्टि के लिए आप जिस विभाग से बहाली आती है उसका ऑफिशल नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *