KK Pathak Resignation latest news in Hindi,ब्रेकिंग न्यूज़ फिर लौटेंगे शिक्षा विभाग में के के पाठक त्याग पत्र नहीं दिये

KK Pathak Resignation latest news in Hindi :- ब्रेकिंग न्यूज़ फिर लौटेंगे शिक्षा विभाग में के के पाठक त्याग पत्र नहीं दिये

Breaking News

KK Pathak Resignation latest news in Hindi:- नमस्कार दोस्तों आप लोग का स्वागत है हमारे इस नए  आर्टिकल में ,आज इस आर्टिकल में बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के बारे में जो सोशल मीडिया में चर्चा हो रही है कि  उन्होंने अपने पद से  स्वतः त्यागपत्र दे दिए हैं कहीं चर्चा हो रही है कि वह अपने पद से इस्तीफा दे दिए हैं।

इस समय एक सोशल मीडिया पर लेटर वायरल हो रहा है जिसको लेकर तमाम न्यूज़ चैनल यह दावा कर रहे हैं कि क पाठक अब शिक्षा विभाग में वापस नहीं लौटेंगे क्योंकि उन्होंने अपने पद से  स्वतः त्यागपत्र दे दिए हैं.इन सभी खबरों में कितनी सच्चाई है इसी बारे में आर्टिकल में जिक्र किया गया है।  इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें पढ़ने के बाद आपका सारा कांसेप्ट क्लियर हो जाएगा केके पाठक शिक्षा विभाग में वापस आएंगे या नहीं। 

KK Pathak Resignation latest news in Hindi:- 

दोस्तों आज की डेट में बिहार के सरकारी स्कूल के छोटे बच्चों से लेकर तमाम ग्रामीण इलाकों में शायद ही ऐसा  कोई व्यक्ति होंगे जो के पाठक  नहीं जानत्ते होंगे। बच्चा-बच्चा तक सभी जानता है के के  पाठक शिक्षा विभाग में  बड़े अधिकारी है और शिक्षा विभाग में सुधार ला रहे हैं। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों के माध्यम से यह खबर निकालकर आती है, कि स्वास्थ्य कारणों के चलते बिहार शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव केके पाठक आठ दिनों की छुट्टी पर जा रहे हैं और यह छुट्टी में दो दिन का और  बढ़ोतरी होती है अर्थात क पाठक साहब 16 जनवरी 2024 तक छुट्टी पर है। 

इसी बीच सोशल मीडिया पर 9 /01 /2023 के डेट में  एक लेटर वायरल होता है या कह सकते हैं कि के पाठक ने जो छुट्टी ली है उसका फॉर्म वायरल  होता है जिसमें लिखा है केके पाठक स्वत: बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिन के पद से त्यागपत्र दे रहे हैं। इस लेटर के माध्यम से ही तमाम न्यूज़ चैनल एवं यूट्यूब पर यह न्यूज़ चला रहे हैं कि केके पाठक अपने पद से इस्तीफा दे दिए हैं और वे  अब शिक्षा विभाग में वापस नहीं आएंगे। जो की बिल्कुल बे  बुनियाद है। 

KK Pathak 13 जनवरी को पटना गाँधी मैदान में भाग लेंगे या नहीं :-

  जैसा कि सभी को पता होगा 13 जनवरी 2024 को बीपीएससी द्वारा चयनित  शिक्षक का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया है।  इस समारोह में क पाठक शायद उपस्थित नहीं होंगे।  क्योंकि वे छुट्टी पर है, पिछली बार जब गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र बांटी गई थी तो उसे समय के के पाठक मौजूद थे, और नीतीश कुमार ने उनकी बड़ी तारीफ की थी और खूब तालियां बजी थी।

के  के  पाठक इस बार  नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में नहीं होंगे इससे यह कयास  लगाया जा रहा है कि के के  पाठक साहब और सरकार में कुछ मनमुटाव चल रहा है  पाठक साहब गुस्से में है इसलिए वह छुट्टी पर चले गए हैं जान बूझकर और इस वितरण समारोह में भाग नहीं ले रहे हैं। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहता तो केके पाठक साहब इस नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में जरूर भाग लेते। 

KK Pathak Resignation latest news in Hindi
KK Pathak Resignation latest news in Hindi

 

KK Pathak Resignation latest news in Hindi :- 

दोस्तों ऊपर जो लेटर दिया गया है उसे ध्यान पूर्वक पढ़ें यह लेटर है  जब बड़े अधिकारी छुट्टी पर जाते हैं।  यह फॉर्म भरा जाता है यह वही फॉर्म है जिसमें स्पष्ट लिखा हुआ है पदभार प्रतिवेदन अर्थात क पाठक जो छुट्टी पर गए हैं उसका लेटर है। इसी लेटर को सोशल मीडिया पर वायरल कर  बताया जा रहा है कि के के  पाठक बिहार अपर मुख्य सचिव के शिक्षा पद से हट गए हैं. और दोबारा वापस नहीं आएंगे जबकि इसमें सच्चाई नहीं है।  सीनियर पदाधिकारी और और एडवोकेट के माध्यम से यह बताया जा रहा है की ऐसी कोई बात नहीं है के के  पाठक साहब  हमेशा के लिए बिहार शिक्षा के  अपपर मुख्य सचिव के पद छोड़ दिए है। सच्चाई  यही है। 

17 जनवरी 2024 को फिर से अपना पद भार संभालेंगे के के पाठक :-

दोस्तों जो लोग चाहते हैं के  के  पाठक बिहार के शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर नहीं बन रहे उन्हें खुश होने की ज्यादा जरूरत नहीं है ,क्योंकि जैसे ही छुट्टी खत्म होगी 17 जनवरी 2024 को पाठक साहब  अपना पदभार संभालेंगे।  बशर्ते  सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो हां इस बीच अगर सरकार उनकी तबादला कोई दूसरे विभाग में कर देते हैं। तो हो सकता है के के  पाठक साहब शिक्षा विभाग में वापस ना आए पर इसमें असमंजस बना हुआ है और अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं आई है कि सरकार द्वारा उनके दूसरे विभाग में तबादला किया जा रहा है। 

अगर तबादला होता है तो यह बिहार के शिक्षा विभाग के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होगा क्योंकि पाठक साहब बहुत अच्छा काम कर रहे थे हालांकि कुछ फैसला हैं जो अटपटे ढंग से ले रहे हैं थे जिसके कारण उनकी आलोचना हो रही है। 

सारांश: दोस्तों सारांश में हम यह कह सकते हैं कि जो लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है के पाठक साहब के बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पद से स्वत :त्याग पत्र देने का  उसमें सच्चाई नहीं है।  सच्चाई यह है कि क पाठक साहब छुट्टी पर हैं और जो लेटर लिखे हैं छुट्टी पर जाने का फॉर्म है।   पाठक साहब एक ईमानदार और कड़क अधिकारी हैं।  अपना फैसला खुद लेते हैं किसी की नहीं सुनते हैं और शिक्षा विभाग में जब से बिहार के अपर मुख्य सचिव बने हैं तब से बहुत ही बढ़िया काम किया है बिहार के जो शिक्षा व्यवस्था बदत्तर थी उसे पटरी पर लाने के काम कर रहे हैं। और इतना जान लीजिए अगर सरकार उनकी तबादला नहीं करती  हैं तो 17 जनवरी 2024 को यह न्यूज़ आ जाएगा कि के के  पाठक साहब बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पदभार पुन :संभाल लिए हैं। 

 Latest  Post :-

DSSSB New Vacancy 2024 Online Apply :- लीजिये आ गया12वीं पास पर 2534 पदों पर बहाली ऑनलाइन आवेदन शुरू जल्दी फॉर्म भरे और सरकारी नौकरी ले

Bihar Agriculture Department New Vacancy 2024 :- खुशख़बरी बिहार कृषि विभाग में 1051 पदों पर बम्पर बहाली सरकारी नौकरी मस्त सैलेरी जल्दी देखे

BY :- Pramod Kumar

दोस्तों मैं Pramod Kumar आप लोग को नई बहाली और रिजल्ट से संबंधित जो भी जानकारी आप लोग देते है वो ऑफिशल वेबसाइट के नोटिफिकेशन से ली जाती है और मेरी पूरी कोशिश यही रहती है कि आप लोग को जो भी जानकारी मिले ऑथेंटिक हो। पुष्टि के लिए आप जिस विभाग से बहाली आती है उसका ऑफिशल नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *