RPF New Vacancy Syllabus Download In Hindi 2024

RPF New Vacancy Syllabus Download In Hindi 2024 :- फॉर्म कब से भराएगा RPF कांस्टेबल सीटों की संख्या बढ़ेगी सम्पूर्ण सिलेबस डाउनलोड करे तैयारी में लग जाये

Exam Date Admit Card Latest Job

RPF New Vacancy Syllabus Download In Hindi 2024 :- आपलोग का हार्दिक स्वागत है  फिर से एक नए आर्टिकल में दोस्तों मेरा हर एक आर्टिकल इनफॉर्मेटिव होता है और मैं कोशिश करता हूं कि मेरे द्वारा लिखे आर्टिकल से आप लोग को कुछ ना कुछ सीखने को जरूर मिले। इसलिए मेरा हर एक आर्टिकल शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें। आज के आर्टिकल में RPF New Vacancy 2024 के बारे है। अगर आप सच में रेलवे  में RPF Constable  बनना चाहते है  तो अभी से तैयारी  में लग जाये इस आर्टिकल में Railway Protection Force New Syllabus Download In Hindi 2024 प्रोवाइड करा रहा हूँ। 

RPF New Vacancy Recruitment 2024  Notification :- 

जैसा कि आप लोग को भली भांति मालूम होगा 2 जनवरी 2024 के डेट में आरपीएफ कांस्टेबल एवं RPF  सब इंस्पेक्टर रिक्रूटमेंट 2024 से संबंधित एक उस प्रेस नोट के अनुसार कुल  2250 पदों  पर  बहाली  आएगी।  जिसमें 2000 पद पर PRF Constable & 250 पद पर RPF SI की है। बहुत सारी महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों का मन छोटा हो गया है क्योंकि सीटों की संख्या कम है पर मेरा मानना है कि आप लोग उदास ना हो आप लोग को एक सीट से मतलब है और जहां तक मेरा मानना है सीटों की संख्या में बढ़ोतरी 100% होने वाली है। 

RPF Recruitment 2024 Notification PDF Download Click  Here 

RPF New Vacancy Question Pattern  Syllabus :-

दोस्तों नीचे RPF पुलिस कांस्टेबल का क्वेश्चन पेटर्न दिया हुआ है इसी क्वेश्चन पैटर्न के अनुसार अभी से आप लोगों को तैयारी में जुट जानी है। अभी से सभी अभ्यर्थियों को ध्यान देना है इसमें नेगेटिव मार्स है प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 /3  सही अंक से काट लिया जाएगा। 

Mathematics गणित से 35 सवाल प्रश्न पूछे जाएंगे।
GK /GS ( सामान्य जागरूकता ) 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।
सामान्य बुद्धि और तर्क अर्थात रीजनिंग से 35 प्रश्न पूछे जाएंगे।
टोटल प्रश्न 120 प्रश्नों के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा 
नेगेटिव  मार्क्स प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 /3  तीन अंक काट लिया जाएगा। 

 

RPF New Vacancy  Recruitment  2024  सीटों की संख्या बढ़ सकती है :-

दोस्तों अभी जो फिलहाल रेलवे की तरफ से प्रेस नोट जारी किया गया है उसके अनुसार 2000 पद रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के लिए है और 250 पद रेलवे सब इंस्पेक्टर के लिए है।  पर जिस तरह से सोशल मीडिया और विश्वसनीय सूत्रों से पहले से यह बताया जा रहा था की सीटों की संख्या आरपीएफ कांस्टेबल की 9000 और आरपीएफ सब इंस्पेक्टर की 2000 से अधिक पर होगी।  तो आपलोग विश्वाश  रखे  आशा रखे क्योंकि  आशा पर ही पूरी दुनिया टिकी  है और आशा है तो आपलोग पॉजिटिव भी रहेंगे। सीटों की संख्या बढ़ेगा तो बढ़ेगा जरूर  

आप लोग को मन मार कर अभी से पूरी लगन से तैयारी में जुट जानी है अगर आप सीटों की संख्या कम है इसको लेकर तैयारी नहीं करते हैं अभी से और बाद में सीटों की संख्या बढ़ा दी जाती है तो बड़ा अफसोस होगा इसलिए आप लोग नौकरी लेना चाहते हैं तो पूरी शिद्दत के साथ ईमानदारी से तैयारी में जुटे रहे। 

RPF New Vacancy Syllabus Download In Hindi 2024 :-

अगर आप रेलवे में आरपीएफ कांस्टेबल बनने की इच्छुक हैं और अभी से ही कमर कस लिए हैं तो आप लोग के लिए  ( RPF New Vacancy Syllabus Download In Hindi ) सिलेबस इन हिंदी प्रोवाइड कराया गया है। किस विषय से कितना प्रश्न रहेगा कौन सा चैप्टर से प्रश्न रहेगा सारा डिटेल हिंदी में दिया हुआ है।  उसे डाउनलोड कर उसी के अनुसार अभी से तैयारी में जुटे रहे।  मेहनत करें परिश्रम करें और फल की चिंता ना करें आपको एक सीट से मतलब है अगर सिलेक्शन होना रहेगा तो जितना पद पर बहाली आई है उतना में ही हो जाएगा नहीं तो 20000 पद पर भी बहाली आएगी तो सिलेक्शन नहीं होगा मेरी बात को आप लोग समझ रहे होंगे। 

आर पी एफ नयी भर्ती कांस्टेबल 2024 सिलेबस डाउनलोड इन हिंदी 

RPF New Vacancy Syllabus Download In Hindi 2024 Download 
Check  Notification RPF Constable  / Sub – inspector (SI ) official website Click  Here 

RPF New Vacancy 2024 Notification  In Hindi :- 

दोस्तों जैसा कि आप लोग को पता है लोकसभा का चुनाव अप्रैल 2024  में होने वाला है मार्च के बाद आचार संहिता लागू हो जाएगी।  इसलिए सरकार चाहती है चुनाव के पहले सभी बहाली का नोटिफिकेशन जारी कर दिया  किया जाए।  सोशल मीडिया एवं विश्वसनीय सूत्रों से जो खबर निकलकर आ रही है।  उसके अनुसार से लास्ट जनवरी 2024  या फरवरी में आरपीएफ कांस्टेबल और RPF  सब इंस्पेक्टर का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।  नीचे टेबल में संभावित तिथि बताया गया है उसी को ध्यान में रखकर  अभी से तैयारी  में लग जाये। परीक्षा कब ली जाएगी  RPF Constable &SI New Vacancy Exam Date 2024 )  तो उम्मीद जताई जा रही है कि चुनाव के बाद परीक्षा होगी इस बीच आपके पास तैयारी करने का वक्त मिल जाएगा

विभाग RRB  RPF ( Railway Protection Force )
पद का नाम RPF Constable  / Sub – inspector (SI )
करंट नोटिफिकेशन के अनुसार सीटों  की संख्या कुल पद 2250 ( 2000 पद  PRF Constable & 250 पद पर SI Sub – inspector (SI )
संभावित सीटों की संख्या में बढ़ोत्तरी RPF 9000 पदों पर  SI  के लिए 2000 से 2500 सीटों  पर बहाली आएगी। 
RPF New Vacancy 2024 Notification  कब आएगा लास्ट जनवरी 2024 या फरवरी 2024  के प्रथम  सप्ताह तक संभावित  है 
RPF New Vacancy 2024 online Apply Date जल्द जारी किया जायेगा 
RPF Constable &SI New Vacancy Exam Date 2024लोकसभा  चुनाव के बाद  मानकर चले 

RPF New Vacancy Syllabus Download In Hindi 2024 

सारांश:- दोस्तों इस आर्टिकल को लिखने का मुख्य  मकसद था  ( RPF New Vacancy Syllabus Download In Hindi 2024 ) आप लोग को आरपीएफ कांस्टेबल का संपूर्ण सिलेबस हिंदी में आप लोग को प्रोवाइड करने का आप लोग आरपीएफ कांस्टेबल का सिलेबस इस आर्टिकल में ऊपर प्रोवाइड करा दिया गया है। उसे डाउनलोड कर उसी के अनुसार अभी से तैयारी में जुट जाएं क्योंकि कोई भी परीक्षा की तैयारी एक माह में नहीं होती है।

अगर आप अभी से मेहनत करते रहेंगे तो तैयारी हो जाएगी सीटों की संख्या बढ़ाने की पूरी उम्मीद है। साथ में इस आर्टिकल में कब तक ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा ( RPF New Vacancy Recruitment 2024  Notification ) उसका भी संभावित तिथि बताई गई है।  इन सभी को नजर में रखकर आप लोग अभी से तैयारी में जुटे रहे। अगर आप रेलवे में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स या रेलवे सब इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं तो मेहनत ही रंग लाएगी आप लोग अभी से तैयारी करते रहें सफलता जरूर मिलेगी।  

Latest JOB & Important  News 

UP Police Online Apply Exam Date 2024 :- बड़ी ख़बर यू पी पुलिस 60,244 पदों की परीक्षा तिथि जाने कितना नंबर लाने पर 

Upcoming Bihar SI Vacancy 2024 Notification :-नए साल में 2200 से 2500 पदों पर बिहार दरोगा की नयी बहाली खुशखबरी 

Bihar Agriculture Department New Vacancy 2024 :- खुशख़बरी बिहार कृषि विभाग में 1051 पदों पर बम्पर बहाली सरकारी

Air Force Agni veer Recruitment 2024 Notification In Hindi :-अग्निवीरवायु सेना भर्ती प्रक्रिया 2024 नोटिफिकेशन जारी

BY :- Pramod Kumar

दोस्तों मैं Pramod Kumar आप लोग को नई बहाली और रिजल्ट से संबंधित जो भी जानकारी आप लोग देते है वो ऑफिशल वेबसाइट के नोटिफिकेशन से ली जाती है और मेरी पूरी कोशिश यही रहती है कि आप लोग को जो भी जानकारी मिले ऑथेंटिक हो। पुष्टि के लिए आप जिस विभाग से बहाली आती है उसका ऑफिशल नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *